67 नेत्र रोगियों की आंखों का होगा ऑपरेशन, फोटो रेड क्रॉस

67 नेत्र रोगियों की आंखों का होगा ऑपरेशन, फोटो रेड क्रॉस जमशेदपुर. रेडक्रॉस सोसाइटी बागबेड़ा स्थित राम मनाेहर लोहिया नेत्रालय में शनिवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया. जिसमें डॉ जे एस बेदी ने 170 मरीजों के आंखों की जांच की. जिनमें 67 में मोतियाबिंद पाया गया. इनमें से 32 मरीजों का ऑपरेशन रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:47 PM

67 नेत्र रोगियों की आंखों का होगा ऑपरेशन, फोटो रेड क्रॉस जमशेदपुर. रेडक्रॉस सोसाइटी बागबेड़ा स्थित राम मनाेहर लोहिया नेत्रालय में शनिवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया. जिसमें डॉ जे एस बेदी ने 170 मरीजों के आंखों की जांच की. जिनमें 67 में मोतियाबिंद पाया गया. इनमें से 32 मरीजों का ऑपरेशन रविवार को होगा, जिस उद्घाटन गोविंद दोदराजका एवं उनके परिजन करेंगे. जबकि ऑपरेशन डॉ बीपी सिंह, डॉ जेएस बेदी, डॉ सुशील बाजोरिया, डॉ पूनम सिंह द्वारा किया जायेेगा़