गार्ड की पिटाई करने वाले एजेंसी के मालिक समेत दो गये जेल
गार्ड की पिटाई करने वाले एजेंसी के मालिक समेत दो गये जेल जमशेदपुर. सोनारी दोमुहानी स्थित सिक्यूरिटी कार्यालय में बकाया वेतन मांगने गये गार्ड अभिषेक कुमार को पीटने वाले कोणार्क सिक्यूरिटी एजेंसी के मालिक कमलेश उपाध्याय तथा कर्मचारी गुरप्रीत सिंह को जेल भेज दिया गया है. दोनों के खिलाफ सोनारी थाना में अभिषेक कुमार ने […]
गार्ड की पिटाई करने वाले एजेंसी के मालिक समेत दो गये जेल जमशेदपुर. सोनारी दोमुहानी स्थित सिक्यूरिटी कार्यालय में बकाया वेतन मांगने गये गार्ड अभिषेक कुमार को पीटने वाले कोणार्क सिक्यूरिटी एजेंसी के मालिक कमलेश उपाध्याय तथा कर्मचारी गुरप्रीत सिंह को जेल भेज दिया गया है. दोनों के खिलाफ सोनारी थाना में अभिषेक कुमार ने मामला दर्ज कराया गया है. जेल जाने के पूर्व कमलेश उपाध्याय ने एसएसपी कार्यालय में एक ज्ञापन भेजवाकर डीएसपी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. ज्ञापन में कहा है कि डीएसपी ने उसपर गार्ड को अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाना ले जाकर पिटाई की. सोनारी : महिला का पर्स छिनतईजमशेदपुर. सोनारी एयरपोर्ट के पास एक महिला से दो अज्ञात बाइक सवारों ने पर्स छिनतई कर ली. सोनारी आदित्य होम निवासी विकास कुमार ने अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि महिला घर जा रही थी. इस बीच पीछे से बाइक सवार बैग छीनकर फरार हो गये.
