मालिकाना पर जनता के हक में होगा फैसला : रघुवर (फोटो है दुबे जी -20)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मालिकाना हक को लेकर रास्ता निकाला जा रहा है. इसमें जनता के हक में ही फैसला होगा. इसमें कोई किंतु -परंतु नहीं है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वे शुक्रवार को भालुबासा स्थित शीतला भवन में भाजपा जमशेदपुर पूर्वी के सक्रिय कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्षों की मीटिंग को संबोधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 1:05 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मालिकाना हक को लेकर रास्ता निकाला जा रहा है. इसमें जनता के हक में ही फैसला होगा. इसमें कोई किंतु -परंतु नहीं है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वे शुक्रवार को भालुबासा स्थित शीतला भवन में भाजपा जमशेदपुर पूर्वी के सक्रिय कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्षों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. इस मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा ने की. मौके पर संगठन से लेकर क्षेत्र की समस्याओं और वर्तमान राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं और सुझावों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखें. किसी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत कार्यकर्ता या तो सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को दें अथवा 181 में डायल कर सूचित करें. उन्होंने कहा कि राज्य के समक्ष चुनौतियां कई हैं. लगातार परिश्रम कर इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी 15 नवंबर तक राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार दिखेगा. व्यापक स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. जमशेदपुर की बस्तियों में पानी और बिजली की समस्या पर जुस्को फेजवाइज कार्य कर रही है. बैठक में मिथिलेश सिंह यादव, रामबाबू तिवारी, खेमलाल चौधरी, गुरुदेव सिंह राजा, अप्पा राव, भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, गुंजन यादव, बलवंत सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, रमेश नाग, संजय सिंह, प्रवीर चटर्जी समेत अन्य लोग मौजूद थे.