आज से बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य

संवाददाता, जमशेदपुर एक जुलाई से सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमीट्रिक सिस्टम से दर्ज होगी. बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी गयी है. बायोमीट्रिक मशीन में एक बार ऑफिस आते और जाते समय उपस्थिति दर्ज होगी. हालांकि शिक्षा, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग और पुलिस विभाग में बायोमीट्रिक सिस्टम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

संवाददाता, जमशेदपुर एक जुलाई से सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमीट्रिक सिस्टम से दर्ज होगी. बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी गयी है. बायोमीट्रिक मशीन में एक बार ऑफिस आते और जाते समय उपस्थिति दर्ज होगी. हालांकि शिक्षा, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग और पुलिस विभाग में बायोमीट्रिक सिस्टम से कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिले में लगभग 1700 कर्मचारियों में से 1, 000 कर्मचारी बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. इस सिस्टम को आधार कार्ड से भी लिंक किया गया है. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सरकारी कार्यालयों में यह सिस्टम लागू किया गया है. इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने विभाग के पास सिस्टम लगाने के लिए फंड आंवटित नहीं होने का हवाला देते हुए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.