स्काइ टावर में तरावीह संपन्न

जमशेदपुर. मानगो चेपा पुल के पास स्काइ टावर में तरावीह की नमाज संपन्न हुई. हाजी नुरुल हसन झुन्ना, युसुफ पटेल और अब्दुल जफर के संयुक्त प्रयास से पहली बार स्काइ टावर में तरावीह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिलाल मसजिद के इमाम कारी शमीम ने तरावीह पूरी करायी. इस अवसर पर मुख्य रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:05 PM

जमशेदपुर. मानगो चेपा पुल के पास स्काइ टावर में तरावीह की नमाज संपन्न हुई. हाजी नुरुल हसन झुन्ना, युसुफ पटेल और अब्दुल जफर के संयुक्त प्रयास से पहली बार स्काइ टावर में तरावीह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिलाल मसजिद के इमाम कारी शमीम ने तरावीह पूरी करायी. इस अवसर पर मुख्य रूप से शमी, शकील, जाकिर हुसैन, मकबुल हुसैन समेत अन्य मौजूद थे.