सीतारामडेरा व जुगसलाई थाना में कीर्तन दरबार
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरभगत कबीर दास की जयंती तथा श्री गुरु हर गोविंद सिंह की प्रकाशोत्सव पर सीतारामडेरा और स्टेशन रोड जुगसलाई गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार चला. माता कौला जी भलाई केंद्र अमृतसर से आये भाई नरेंदर सिंह ने मंगलवार को साढ़े सात बजे से नौ बजे तक सीतारामडेरा गुरुद्वारा में तथा शाम सात बजे से लेकर […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरभगत कबीर दास की जयंती तथा श्री गुरु हर गोविंद सिंह की प्रकाशोत्सव पर सीतारामडेरा और स्टेशन रोड जुगसलाई गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार चला. माता कौला जी भलाई केंद्र अमृतसर से आये भाई नरेंदर सिंह ने मंगलवार को साढ़े सात बजे से नौ बजे तक सीतारामडेरा गुरुद्वारा में तथा शाम सात बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक रात तक स्टेशन रोड गुरुद्वारा जुगसलाई में कीर्तन गायन कर भगत कबीर की जीवनी पर प्रकाश डाला. अपने सेवक को कब हो न विसरो…सबद गायन किया. सीतारामडेरा गुरुद्वारा में गुरपाल सिंह, दलबीर सिंह, गुरबक्श सिंह, सुखविंदर सिंह, अमरजीत सिंह तथा स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं में कमलजीत कौर, बलविंदर कौर तथा कुलविंदर कौर आदि मौजूद थीं. जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा में प्रधान मोहन सिंह भाटिया, महासचिव कमलजीत सिंह, हरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, जसविंदर सिंह, कुंवर सिंह, चंचल सिंह, नरेंद्रपाल सिंह भाटिया आदि मौजूद थे. जुगसलाई गुरुद्वारा में संगत के बीच मिस्से प्रसादे व लस्सी वितरित की गयी. बुधवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे से सवा एक बजे तक बिष्टुपुर रामदास भट्ठा गुरुद्वारा में तथा शाम सात बजे से रात साढ़े आठ बजे तक सोनारी गुरुद्वारा में कीर्तन होगा. इसी तरह से चार जून को सुबह साढ़े सात बजे से नौ बजे तक रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार होगा. टेल्को गुरुद्वारा में भी कीर्तन दरबार आयोजित किया गया है.
