उपायुक्त के निर्देश के बाद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण
कराइकेला स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन की होगी मरम्मतफोटो6 सीकेपी 50.प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन की होगी मरम्मत. उक्त बातें प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को कराइकेला स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान कही. श्री सिंह ने कहा कि कराइकेला स्वास्थ्य केंद्र की हालत काफी जर्जर है. इसकी जल्द ही मरम्मत […]
कराइकेला स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन की होगी मरम्मतफोटो6 सीकेपी 50.प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन की होगी मरम्मत. उक्त बातें प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को कराइकेला स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान कही. श्री सिंह ने कहा कि कराइकेला स्वास्थ्य केंद्र की हालत काफी जर्जर है. इसकी जल्द ही मरम्मत की जायेगी. निरीक्षण के दौरान ओपीडी, स्टाफ, मरीज, स्टोर, लेवर रूम के अलावा दस वर्षों से अधूरा पड़ा लगभग 80 लाख रुपये का स्वास्थ्य केंद्र का हाल जाना. स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, नर्स एवं कर्मचारी की भी जानकारी ली गयी. जहां मात्र एक आयुर्वेद का डॉक्टर व तीन एएनएम मौजूद थे. इस संबंध में डॉ शरतचंद्र सरदार ने बताया कि 28 दिसंबर 2014 से स्वास्थ्य केंद्र का डॉक्टर छुट्टी पर है.प्रसव व मरीजों के आंकड़ा का किया निरीक्षणस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव गृह मासिक प्रसव का आंकड़ा व प्रत्येक दिन मरीजों की उपस्थिति रजिस्टर जांच की. जिसमें मार्च माह में 65 महिलाओं का प्रसव अप्रैल माह में 51 महिलाओं का प्रसव व प्रत्येक दिन 40 से 50 मरीजों की उपस्थिति पायी गयी. मौके पर एएनएम शीला कुमारी, रिता कुमारी, तुलसी महतो, पूजा रानी, दिनेश प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.क्या कहते हैं अधिकारीउपायुक्त के निर्देशानुसार कराइकेला स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, स्वास्थ्य केंद्र काफी जर्जर है. मरीजों को रहने की व्यवस्था नहीं है. स्वास्थ्य केंद्र में मात्र दो है. डॉक्टर के भी रहने की व्यवस्था नहीं है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही उपायुक्त को सौंप दी जायेगी.अशोक कुमार सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बंदगांव
