41th Jyoti Inter school Basketball Tournament : केपीएस कदमा व आरएमएस खूंटाडीह की टीम जीती

जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर में चल रही 41वीं ज्योति इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गये.

By NESAR AHAMAD | November 6, 2025 9:05 PM

जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर में चल रही 41वीं ज्योति इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गये. जमशेदपुर यूथ ऑर्गनाइजेशन फॉर टूमॉरोज इंडिया (ज्योति) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये हाई स्कूल बालक वर्ग के मैच में केपीएस कदमा की टीम ने लोयोला स्कूल टेल्को को 50-34 से मात दी. वहीं, लोयोला की टीम ने सेंटर मेरीज इंग्लिश को 33-07 से मात दी. हाई स्कूल बालिका वर्ग में लोयोला इंग्लिश स्कूल ने केपीएस बर्मामाइंस को 22-14 से हराया. एक अन्य मैच में आरएमएस खूंटाडीह की टीम ने डीबीएमएस कदमा को 32-06 से हराया. इस इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें लोयोला स्कूल बिष्टुपुर, केरल पब्लिक स्कूल कदमा, सेंट मेरीज इंग्लिश हाई स्कूल, डीबीएमएस कारमेल जूनियर कॉलेज, आरएमएस खूंटाडीह, काशीडीह हाई स्कूल, केपीएस मानगो, डीबीएमएस कदमा, लोयोला हिंदी स्कूल, तारापोर एग्रीको, लोयोला स्कूल टेल्को, जेवियर स्कूल गम्हरिया, दयानंद पब्लिक स्कूल, केपीएस बर्मामाइंस, केपीएस कदमा और सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट शामिल है. प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है