भरनडीहा में चेकडैम की मरम्मत शीघ्र होगी: विधायक
फोटो3 सीकेपी 52 – चेकडैम का निरीक्षण करते विधायक.प्रतिनिधि, बंदगांवहुड़ंगदा पंचायत के भरनडीहा गांव में विधायक शशिभूषण सामाड ने चेकडैम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चेकडैम की मरम्मत करवायी जायेगी. भरनडीहा गांव में ग्राम मुंडा बाहाराम हेंब्रम ने तालाब में गार्डवाल तथा एनएच 75 से महतो देवगांव तक सड़क निर्माण करवाने की […]
फोटो3 सीकेपी 52 – चेकडैम का निरीक्षण करते विधायक.प्रतिनिधि, बंदगांवहुड़ंगदा पंचायत के भरनडीहा गांव में विधायक शशिभूषण सामाड ने चेकडैम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चेकडैम की मरम्मत करवायी जायेगी. भरनडीहा गांव में ग्राम मुंडा बाहाराम हेंब्रम ने तालाब में गार्डवाल तथा एनएच 75 से महतो देवगांव तक सड़क निर्माण करवाने की मांग की. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उपायुक्त से मिल कर गार्डवाल तथा सड़क का निर्माण कराने की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्या लिखकर कराइकेला झामुमो कार्यालय में दें. जिससे क्षेत्र की समस्या की जानकारी हो सके. ग्रामीणों ने कराइकेला, नकटी, हुड़ंगदा में सही बिजली नहीं मिलने की शिकायत की. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए एसडीओ से वार्ता की जायेगी. मौके पर जोहन पूर्ति, रघुनाथ तियु, अमर जामुदा, गुड्डू सिंह, जेइइ विनोद साहू, बलराम हेंब्रम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
