पंचायतों में चौकीदारों को बहाल करने की मांग (फोटो होगा हैरी 8)

जमशेदपुर. सरजामदा ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर 55 पंचायतों में चौकीदार बहाल करने की मांग की है. सौंपे गये ज्ञापन में समिति ने कहा है कि जमशेदपुर प्रखंड की 55 पंचायतों में आये दिन मारपीट, छेड़खानी, छिनतई, बलात्कार, अड्डेबाजी की घटनायें हो रही हैं. पंचायत स्तर पर दो-दो चौकीदारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर. सरजामदा ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर 55 पंचायतों में चौकीदार बहाल करने की मांग की है. सौंपे गये ज्ञापन में समिति ने कहा है कि जमशेदपुर प्रखंड की 55 पंचायतों में आये दिन मारपीट, छेड़खानी, छिनतई, बलात्कार, अड्डेबाजी की घटनायें हो रही हैं. पंचायत स्तर पर दो-दो चौकीदारों को ड्यूटी देने से इस पर रोकथाम लगायी जा सकती है. समिति ने क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को चौकीदार के पद पर बहाल करने की मांग भी की है. प्रतिनिधिमंडल में अंतु मार्डी, सुरेश कुमार मुर्मू, नंद किशोर ठाकुर, सुजन सांडिल, प्रेम बास्के, सीमा मंुडा समेत अन्य शामिल थे.