चाईबासा के लिए विवि से जुड़ी खबर

छात्राएं सीखेंगी आत्म सुरक्षा के गुर (फोटो : मनमोहन.)जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में एनएसएस पदाधिकारियों की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पढ़नेवाली छात्राएं आत्म सुरक्षा के गुर सीखेंगी. इसके लिए एनएसएस की ओर से पहल की जा रही है. विभिन्न कॉलेजों की एनएसएस इकाई द्वारा एक अभियान के तहत समय-समय पर शिविर का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 10:05 PM

छात्राएं सीखेंगी आत्म सुरक्षा के गुर (फोटो : मनमोहन.)जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में एनएसएस पदाधिकारियों की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पढ़नेवाली छात्राएं आत्म सुरक्षा के गुर सीखेंगी. इसके लिए एनएसएस की ओर से पहल की जा रही है. विभिन्न कॉलेजों की एनएसएस इकाई द्वारा एक अभियान के तहत समय-समय पर शिविर का आयोजन कर छात्राओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मंगलवार को मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में एनएसएस की विश्वविद्यालय स्तरीय बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनएसएस के बिहार-झारखंड प्रमुख डॉ दीपक कुमार उपस्थित थे. उन्होंने एनएसएस व इसके उद्देश्यों से अवगत कराते हुए प्रत्येक माह आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. हर महीने एनएसएस की गतिविधियों को संचालित करने पर बल दिया. साथ ही स्वच्छता अभियान, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान जैसी गतिविधियों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता बतायी. इससे पूर्व आरंभ में कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर डॉ दीपक कुमार का स्वागत किया. संचालन कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ दीपंजय श्रीवास्तव व डॉ अंतरा कुमारी ने किया. बैठक में सभी कॉलेजों के एनएसएस ऑफिसर उपस्थित थे. इस आयोजन में वर्कर्स कॉलेज के एनएसएस वोलेंटियर्स ने सराहनीय सहयोग किया.