3rd Yaseen Ustad state Handball Championship : यासीन उस्ताद स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप कल से, 17 टीम लेगी हिस्सा
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 1-2 नवंबर को तीसरी यासीन उस्ताद स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला हैंडबॉल एसोसिएशन व झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 1-2 नवंबर को तीसरी यासीन उस्ताद स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में 17 टीम हिस्सा लेगी. बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण किया गया. मौके पर टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान, कोषाध्यक्ष फिरोज खान, बाबू भाई व सरफराज अहमद मौजूद थे. मौके पर जमशेदपुर का आधिकारिक टी-शर्ट भी लॉन्च किया गया. प्रतियोगिता में कुल 31 मुकाबले खेले जायेंगे. प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता के अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को संयुक्त तीसरे स्थान का पुरस्कार दिया जायेगा. मुकाबले को संचालित करने के लिए दस रेफरी अपना योगदान देंगे. वहीं, टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का भी गठन किया गया है. खुर्शीद खान आयोजन समिति के चेयरमैन बनाए गये हैं. कमेटी में शाहबाज खान, सैयद तारिक, राजेंद्र कुमार, अजहर हुसैन उर्फ टीपू, अजीम खान, वसी-उल-हसन, तौसिफ खान व साहेब अली शामिल है. गुरुवार को टीम मैनेजर मीटिंग के बाद फिक्सचर जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
