गिरा तापमान, आज हो सकती है तेज बारिश
40 मिलीमीटर तक बारिश व ओलावृष्टि की संभावनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमौसम का मिजाज बदलने के साथ ही शहर व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को गरमी से राहत महसूस की गयी. पूर्वानुमान के अनुसार दिन में शहर के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी हुई और तापमान में 5.0 डिग्री गिरावट आयी. अधिकतम तापमान लुढ़क कर 34.0 डिग्री […]
40 मिलीमीटर तक बारिश व ओलावृष्टि की संभावनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमौसम का मिजाज बदलने के साथ ही शहर व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को गरमी से राहत महसूस की गयी. पूर्वानुमान के अनुसार दिन में शहर के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी हुई और तापमान में 5.0 डिग्री गिरावट आयी. अधिकतम तापमान लुढ़क कर 34.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राज्य के ऊपर वायुमंडल की ऊपरी सतह में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है. अत: आगामी दो दिनों तक शहर समेत राज्य व पश्चिम बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ तेज बारिश होने व ओलावृष्टि की संभावना है. इस दौरान 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इससे तापमान में अभी और गिरावट आने की संभावना है. सोमवार के अधिकतम तापमान लगभग 32.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बारिश व ओलावृष्टि के मद्देनजर विभाग की ओर से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. दो दिन बाद बुधवार से चक्रवात कमजोर पड़ने की उम्मीद है, जिसके साथ मौसम में सुधार होगा.
