मानगो पुल पर चालक को चकमा देकर स्कॉर्पियो ले भागा

-बंगाल के मानिकडीह से राजखरसावां जाने के लिए निकला था चालक -गाड़ी के मालिक ने पप्पू खान नामक व्यक्ति पर केस दर्ज कराया-सात मार्च की घटनासंवाददाता,जमशेदपुर मानिकडीह, पश्चिम बंगाल निवासी बृज गोपाल पात्रो ने पप्पू खान उर्फ इम्तियाज पर स्कॉर्पियो गाड़ी (जेएच01वाई-6045) की चोरी करने का मानगो थाना में केस दर्ज कराया है. घटना 7 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:03 PM

-बंगाल के मानिकडीह से राजखरसावां जाने के लिए निकला था चालक -गाड़ी के मालिक ने पप्पू खान नामक व्यक्ति पर केस दर्ज कराया-सात मार्च की घटनासंवाददाता,जमशेदपुर मानिकडीह, पश्चिम बंगाल निवासी बृज गोपाल पात्रो ने पप्पू खान उर्फ इम्तियाज पर स्कॉर्पियो गाड़ी (जेएच01वाई-6045) की चोरी करने का मानगो थाना में केस दर्ज कराया है. घटना 7 मार्च 2015 की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बृज गोपाल पात्रो ने अपनी बहन को राजखरसावां से लाने के लिए ड्राइवर को कार देकर भेजा था. चालक ने रास्ते में पप्पू खान को कार में बैठा लिया. उसके बाद बलरामपुर स्टैंड के पास दो अन्य लोगों को कार में बैठाया. उसके बाद सभी चांडिल आये और नाश्ता किया. उसके बाद पप्पू खान के कार चालक को कहा कि वह उसे गाड़ी चलाने दे. चालक ने पप्पू खान को कार चलाने के लिए दे दिया. मानगो पुल के पास आने पर पप्पू ने चालक से कहा कि तुम कुछ देर तक पुल के पास रुको, हमलोग अपने रिश्तेदार से मिल कर आते हैं. काफी देर होने के बाद जब पप्पू वापस नहीं आया तो, कार चालक ने उसे फोन किया. लेकिन पप्पू ने फोन नहीं उठाया. बाद में उसने फोन भी बंद कर दिया. घटना की सूचना चालक ने अपने मालिक बृज गोपाल पात्रो को दी. जिसके बाद जमशेदपुर आकर मालिक ने मानगो थाना में केस दर्ज करवाया.