संताली साहित्य मिलन 7 व 8 मार्च को

जमशेदपुर. ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम की एक बैठक दिशोम जाहेर करनडीह में अध्यक्ष कुशाल हांसदा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 7 व 8 मार्च को सिदगोड़ा बिरसा टाउन हॉल में आयोजित होने वाली द्वितीय अखिल भारतीय संताली साहित्य मिलन समारोह पर चर्चा किया गया. बैठक में उर्मिला एक्का को आयोजन समिति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 12:03 PM

जमशेदपुर. ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम की एक बैठक दिशोम जाहेर करनडीह में अध्यक्ष कुशाल हांसदा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 7 व 8 मार्च को सिदगोड़ा बिरसा टाउन हॉल में आयोजित होने वाली द्वितीय अखिल भारतीय संताली साहित्य मिलन समारोह पर चर्चा किया गया. बैठक में उर्मिला एक्का को आयोजन समिति का अध्यक्ष चुना गया. बैठक में साहित्य मिलन कार्यक्र म, वक्ता और अतिथियों का नाम तय किया गया.