फैशन एप्स : (असंपादित)

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरवैसे तो सर्दियां अपनी ढलान पर हैं पर अभी भी रात के वक्त में सर्द हवाओं से बचाव जरूरी है. हालांकि इस पिंक कोल्ड के मौसम में ज्यादा गर्म कपड़े पहनना काफी इरिटेटिंग होती है. ऐसे में तलाश रहती है किसी ऐसी डे्रस की जो बचाव तो करे ही साथ ही पर्सनैलिटी को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 2:03 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरवैसे तो सर्दियां अपनी ढलान पर हैं पर अभी भी रात के वक्त में सर्द हवाओं से बचाव जरूरी है. हालांकि इस पिंक कोल्ड के मौसम में ज्यादा गर्म कपड़े पहनना काफी इरिटेटिंग होती है. ऐसे में तलाश रहती है किसी ऐसी डे्रस की जो बचाव तो करे ही साथ ही पर्सनैलिटी को भी निखारे. वैसे इन दिनों मार्केट में धूम मचा रहे डेनिम ब्लेजर्स इसका एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. सिंगल बटन पैटर्न के ये ब्लेजर्स देखने में तो काफी आकर्षक हैं ही साथ ही काफी ओपेन डिजायन में होने के कारण इस मौसम के लिए सबसे बेहतरीन है. इनका फैब्रिक काफी लाइट है. ऐसे में अगर आप इसे दिन के वक्त में भी पहने तो ये आपको काफी आरामदायक एहसास देगा. इस ब्लेजर्स के कॉलर को एक्स्ट्रा चौड़ा बनाया गया है जिसके चलते ये दूसरे आम ब्लेजर्स से ज्यादा बेहतर लगते हैं. इसमें दो फ्रंट पॉकेट्स दी गई हैं जिसमें आप अपनी जरूरत के सामान जैसे वॉलेट, मोबाइल आदि रख सकती हैं. अगर आपको बेहतरीन लुक चाहिए तो इस आउटफिट को डेनिम और किसी टॉप के साथ मैच कीजिए.प्राइस – 1250 रुपयेखासियत – डेनिम फैब्रिक, सिंगल बटन पैटर्न, एक्स्ट्रा वाइड कॉलर्स, फ्रंट पॉकेट्स, बेहतरीन लुक