इलाज में लापरवाही, परिजनों का हंगामा (फोटो :दूबे जी 6 से 10)

फ्लैग- एमजीएम. ऑपरेशन के बाद सिलाई खुली, डॉक्टरों पर अनदेखी का आरोप- भाजपा नेता विकास सिंह ने किया विरोध – हंगामा के बाद किया गया मरीज का इलाज – आंत फट गया था घाटशिला निवासी अमूल्यो विश्वास का संवाददाता, जमशेदपुर आंत का ऑपरेशन हुए मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:03 PM

फ्लैग- एमजीएम. ऑपरेशन के बाद सिलाई खुली, डॉक्टरों पर अनदेखी का आरोप- भाजपा नेता विकास सिंह ने किया विरोध – हंगामा के बाद किया गया मरीज का इलाज – आंत फट गया था घाटशिला निवासी अमूल्यो विश्वास का संवाददाता, जमशेदपुर आंत का ऑपरेशन हुए मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों का कहना था कि ऑपरेशन के बाद पेट की सिलाई खुल गयी है. उसमें से रक्त निकल रहा है. डॉक्टरों को इसकी जानकारी देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह भी अस्पताल पहुंचे और विरोध किया. काफी देर तक हंगामा के बाद मरीज को ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर इलाज किया गया. क्या है मामला मरीज अमूल्यो विश्वास का बेटा अजय विश्वास ने बताया कि वे घाटशिला में रहते हैं. पिता का आंत फटने के बाद उन्हें एमजीएम में भरती कराया गया. 25 दिन पूर्व डॉ टी बाखला ने आंत का ऑपरेशन किया. कुछ दिन के बाद सिलाई खुल गयी. पेट से लगातार रक्त निकल रहा था. डॉक्टर को इसकी सूचना देने पर अनदेखी की जा रही थी. इसे लेकर मरीज को काफी परेशानी हो रही थी. डॉक्टर टी बाखला ने मरीज के परिवार को बताया कि ऐसे केस में काफी समय लगता है. परिजनों ने सोमवार को भाजपा के लोगों को इसकी सूचना दी. अस्पताल में हंगामा के बाद मरीज का इलाज किया गया. कोट :मरीज का आंत फट गया था. इसका ऑपरेशन किया गया था. इस प्रकार के केस में काफी दिक्कत होती है. सिलाई वाले जगह पर इंफेक्शन हो गया है. उसका इलाज किया जा रहा है. इंफेक्शन पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही आगे का इलाज किया जायेगा. -डॉ. टी बाखला, एमजीएम अस्पताल.