Jamshedpur News : मनरेगा में ससमय मजदूरी भुगतान नहीं होने के 32 मामले आये सामने

Jamshedpur News : मनरेगा में काम करने के बाद ससमय मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं होने के 32 मामले सामने आये हैं. इससे मनरेगा मजदूर हताश, निराश हैं. उ

By RAJESH SINGH | September 5, 2025 1:20 AM

मजदूरों के पलायन की आशंका बढ़ी

जांच होने पर खुलेंगे गड़बड़ी के पोल, प्रखंड स्तर पर जिम्मेवार अधिकारी मौन

—-प्रभात पड़ताल—

प्रखंड और जिला स्तर पर मनरेगा की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है, बावजूद मजदूर को नहीं मिल रहा वेतन

Jamshedpur News :

मनरेगा में काम करने के बाद ससमय मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं होने के 32 मामले सामने आये हैं. इससे मनरेगा मजदूर हताश, निराश हैं. उनके पलायन की आशंका बढ़ गयी है. यह आंकड़ा 3 सितंबर 2025 तक का है. सूत्रों के मुताबिक जिले में 16 से 30 दिनों तक वेतन लंबित रखने के चाकुलिया प्रखंड में 18, घाटशिला में 4 , गुड़ाबांदा में 2, नक्सल प्रभावित डुमरिया और गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में एक-एक मामले सामने आये हैं. इसी तरह 31 दिनों से 60 दिनों तक मजदूरी भुगतान नहीं होने के चाकुलिया प्रखंड में 3, जबकि पोटका व गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में एक-एक मामले आये हैं.

पूर्वी सिंहभूम : मनरेगा में काम कर रहे 82,347 मजदूरों का नहीं है बैंक खाता

पूर्वी सिंहभूम जिले में साल में 100 दिन रोजगार देने वाली मनरेगा योजना में काम कर रहे 82,347 मजदूरों ऐसे हैं, जिनका बैंक खाता तक नहीं है. जबकि मनरेगा में काम करने के उपरांत उनकी मजदूरी का भुगतान बैंक खाता में किया जाना है. इसमें पोटका के सर्वाधिक 21,260 मजदूर शामिल हैं. इसी तरह चाकुलिया में 19,690 व बहरागोड़ा प्रखंड में 17,415 मजदूर शामिल हैं.

जिले के वैसे मजदूर जिनका नहीं है बैंक खाता

प्रखंड मजदूर

बहरागोड़ा 17,415बोड़ाम 1,747चाकुलिया 19,690

धालभूमगढ़ 3,424

डुमरिया 8,268घाटशिला 6,815गोलमुरी सह जुगसलाई 330गुड़ाबांदा 5,490मुसाबनी 3,027पटमदा 1,729पोटका 21,260कुल 82,347

वर्जन…

मनरेगा में मजदूरों का भुगतान समय पर हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा, किस परिस्थिति में मजूदरों का वेतन भुगतान नहीं किया है, यह भी देखा जायेगा. इसके अलावा जिन मजदूरों का बैंक खाता अबतक नहीं खुला है या बैंक खाता में किसी प्रकार की त्रुटि है, उसका निराकरण कैंप लगाकर किया जायेगा.

नागेंद्र पासवान, उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है