एचएमएल के कार्य होंगे आउटसोर्स
जमशेदपुर: टाटा स्टील के ब्लास्ट फर्नेस के एचएमएल (हॉट मेटल लॉजिस्टिक) के कई काम को आउटसोर्स किया जायेगा.आउटसोर्सिग के तहत कई स्थायी कर्मचारियों के साथ दो-दो ठेका कर्मचारी को काम पर लगा दिया गया है. नये ठेका कर्मचारियों के पदस्थापन से हड़कंप मच गया है. ... कई कमेटी मेंबरों ने शनिवार को डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के ब्लास्ट फर्नेस के एचएमएल (हॉट मेटल लॉजिस्टिक) के कई काम को आउटसोर्स किया जायेगा.आउटसोर्सिग के तहत कई स्थायी कर्मचारियों के साथ दो-दो ठेका कर्मचारी को काम पर लगा दिया गया है. नये ठेका कर्मचारियों के पदस्थापन से हड़कंप मच गया है.
कई कमेटी मेंबरों ने शनिवार को डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू से मुलाकात की और हालात की जानकारी दी. डिप्टी प्रेसिडेंट ने तत्काल मैनेजमेंट को पत्र लिखा और ब्लास्ट फर्नेस के चीफ से इस तरह का एकतरफा फैसला लेने का विरोध कर दिया. इन लोगों ने कहा कि गलत तरीके से आउटसोर्सिग किया जा रहा है. आपत्ति जताये जाने के बाद मैनेजमेंट ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में एकतरफा फैसला नहीं लिया जायेगा. बहुत जल्द इस मामले में बातचीत की जायेगी. इसके बाद कमेटी मेंबरों को डिप्टी प्रेसिडेंट ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
सीआरएम में इंक्रीमेंट काटने की होगी जांच
टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) में इंक्रीमेंट काटने की अलग से जांच होगी. इस मामले को लेकर डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और महामंत्री बीके डिंडा ने मैनेजमेंट के अधिकारियों ने बातचीत की. इस बातचीत के दौरान यह कहा गया कि एकाउंट्स की गलती है जबकि एकाउंट्स ने कहा कि आइटीएस की गलती है. बाद यह बताया गया कि इंक्रीमेंट काटने की जांच होगी और दो दिनों के बाद फिर मीटिंग होगी.
