रिकॉर्डों को सहेजेगी इंडियाज वर्ल्ड रिकार्ड
संवाददाता, जमशेदपुरशहर के कुछ युवाओं ने एक वेबसाइट बनायी है, जिसमें ऐसे भारतीय रिकॉर्ड दर्ज होंगे जो पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर देंगे. इसकी जानकारी साकची स्थित इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स में शनिवार को प्रेस वार्ता में वेबसाइट इंडियाज वर्ल्ड रिकार्ड (आइडब्ल्यूआर) के संस्थापक प्रणव कुमार ने दी. वेबसाइट में फिलहाल लखनऊ के आदित्य कुमार और […]
संवाददाता, जमशेदपुरशहर के कुछ युवाओं ने एक वेबसाइट बनायी है, जिसमें ऐसे भारतीय रिकॉर्ड दर्ज होंगे जो पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर देंगे. इसकी जानकारी साकची स्थित इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स में शनिवार को प्रेस वार्ता में वेबसाइट इंडियाज वर्ल्ड रिकार्ड (आइडब्ल्यूआर) के संस्थापक प्रणव कुमार ने दी. वेबसाइट में फिलहाल लखनऊ के आदित्य कुमार और दिल्ली के राकेश वैद्य की उपलब्धि को जगह दी गयी है. प्रणव ने बताया कि आदित्य 20 साल से 50-60 किलोमीटर दूर गांवों में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं. वे साइकिल से ही यात्रा करते हैं. उनकी साइकिल ही छोटी-मोटी पाठशाला हैं. यह काम वे नि:शुल्क करते हैं, जबकि अपनी आजीविका के लिए कंप्यूटर व इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराते हैं. राकेश वैद्य ने एक 10 फुट लंबी चाबी का रिंग बनायी है, जो टाइटेनिक जहाज की शक्ल में है. इस रिंग में उन सभी लोगों के नाम हैं, जो इस जहाज में डूबे थे. प्रेस वार्ता में संजय शर्मा, शुभोजीत भट्टाचार्य, राकेश कुमार सिंह व अनिल कुमार उपस्थित थे.
