चुनाव में याद आते हैं मुद्दे : घनश्याम

जमशेदपुर. सीआरएम के घनश्याम पांडेय ने कहा कि चुनाव आते ही नीतेश राज को मुद्दे याद आ जाते हैं. पूरे कार्यकाल में नीतेश सीआरएम कर्मचारियों के लिए पंखा तक नहीं लगवा सके. उन्होंने कहा कि सीआरएम के कर्मचारियों को सच्चाई का पता चल चुका है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 9:03 PM

जमशेदपुर. सीआरएम के घनश्याम पांडेय ने कहा कि चुनाव आते ही नीतेश राज को मुद्दे याद आ जाते हैं. पूरे कार्यकाल में नीतेश सीआरएम कर्मचारियों के लिए पंखा तक नहीं लगवा सके. उन्होंने कहा कि सीआरएम के कर्मचारियों को सच्चाई का पता चल चुका है.