एसडीओ ने चूहों के आतंक का जायजा लिया (फोटो : दुबे जी, तसवीर अभी नहीं दिख रही)

संवाददाता,जमशेदपुर धालभूम एसडीओ प्रेम रंजन ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया तथा चूहे के द्वारा शव को कुतर जाने की घटना की जानकारी ली. उन्होंने कर्मचारियों और नर्सों से बात की तथा मरीजों की परेशानियों से अवगत हुए. कर्मचारियों ने बताया कि चूहे अस्पताल में रखे जरूरी कागजात को कुतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 6:02 PM

संवाददाता,जमशेदपुर धालभूम एसडीओ प्रेम रंजन ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया तथा चूहे के द्वारा शव को कुतर जाने की घटना की जानकारी ली. उन्होंने कर्मचारियों और नर्सों से बात की तथा मरीजों की परेशानियों से अवगत हुए. कर्मचारियों ने बताया कि चूहे अस्पताल में रखे जरूरी कागजात को कुतर दे रहे हैं. इस बारे में अधीक्षक को लिखित सूचना दी गयी थी. एसडीओ ने अस्पताल उपाधीक्षक डा.एके सिंह से भी चूहे से निपटने के उपाय पर चर्चा की.