कीताडीह : मॉडल इंग्लिश हाई स्कूल के टॉपर सम्मानित (फोटो मॉडल इंग्लिश हाई स्कूल के नाम से है

संवाददाता, जमशेदपुर एलआइसी की जुगसलाई शाखा ने कीताडीह स्थित मॉडल इंग्लिश हाई स्कूल के टॉपरों को सम्मानित किया. इनमें पहली से दसवीं कक्षा तक के वर्ष 2014 के टॉपर शामिल हैं. मुख्य अतिथि एसएनपी सिंह (एलआइसी जुगसलाई शाखा के प्रबंधक) एवं सहायक शाखा प्रबंधक इकबाल सिंह ने स्मृति चिह्न देकर टॉपरों को सम्मानित किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 10:02 PM

संवाददाता, जमशेदपुर एलआइसी की जुगसलाई शाखा ने कीताडीह स्थित मॉडल इंग्लिश हाई स्कूल के टॉपरों को सम्मानित किया. इनमें पहली से दसवीं कक्षा तक के वर्ष 2014 के टॉपर शामिल हैं. मुख्य अतिथि एसएनपी सिंह (एलआइसी जुगसलाई शाखा के प्रबंधक) एवं सहायक शाखा प्रबंधक इकबाल सिंह ने स्मृति चिह्न देकर टॉपरों को सम्मानित किया. इस दौरान स्कूल की प्राचार्य डी लक्ष्मी, शांति किरण, पी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सम्मानित होने वाले बच्चेपहली कक्षा- खुशी सिंह, दूसरी कक्षा- एस इकबाल, तीसरी कक्षा- खुशी कुमारी चौधरी, चौथी कक्षा- अनुराम शर्मा, पांचवीं कक्षा- आरती कुमारी, छठी कक्षा- सौरव बेरा, सातवीं कक्षा- ऋषि कुमार, आठवीं कक्षा- मोनिका कुमारी, नौवीं कक्षा- राजन कुमार सिंह एवं दसवीं कक्षा- सुप्रिया कुमारी