सीएमजी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करेंगे

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) के कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह व उनकी टीम काम करेगी. उक्त बातें यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक में तय हुई. पीएन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में भविष्य में यूनियन को मजबूत, धारदार और संवेदनशील बनाने की दिशा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील के सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) के कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह व उनकी टीम काम करेगी. उक्त बातें यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक में तय हुई. पीएन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में भविष्य में यूनियन को मजबूत, धारदार और संवेदनशील बनाने की दिशा में कार्य करने की योजना बनाने पर बल दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि एनजेसीएस से हटने के बाद टाटा स्टील के मजदूरों का राष्ट्रीय स्तर पर वेतन समझौता होना बंद हो गया है. पिछला वेतन समझौता मजबूत इरादे और दूरदर्शी सोच के कारण सफल रहा . इन लोगों ने कहा कि एनएस ग्रेड का निर्माण हमेशा से ही कर्मचारियों की सुरक्षा करना रहा है, जिसके तहत पूरी टीम कृतसंकल्पित है.

इन लोगों ने कहा कि सीएमजी में पे रोल बदले जाने के बाद मिल्स एंड यूटिलिटीज मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल के अस्तित्व में आने पर मेंटेनेंस के कर्मचारियों की सुरक्षा करना भी हमारी टीम की जिम्मेदारी हैं. इन तीनों फैसले में भी रघुनाथ पांडेय द्वारा किये गये गलत फैसला का दंश कर्मचारी ङोल रहे हैं. वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों के भविष्य से खिलवाड़ कर न्यायालय में घसीटने का काम किया गया. अब जबकि उनकी नौकरी समाप्त होने वाली है. वे एक बार फिर मजदूरों को धोखा देना चाहते हैं. बैठक में यूनियन के (शिवेश वर्मा और अरविंद पांडेय को छोड़कर) सारे पदाधिकारी उपस्थित थे.

सरोज अपना स्टैंड पहले क्लियर करें : संतोष. टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर संतोष पांडेय ने कहा है कि कमेटी मेंबर सरोज सिंह अपना स्टैंड पहले क्लियर करें. उन्होंने कहा कि सरोज सिंह को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पहले रघुनाथ पांडेय का साथ छोड़ा और उनके खिलाफ हंगामा शुरू किया. इसके बाद महामंत्री बीके डिंडा के साथ रहे थे, लेकिन श्री डिंडा को भी उन्होंने छोड़ दिया. इसके बाद पीएन सिंह से जुड़े . उनका भी साथ छोड़ दिया. पीएन सिंह को छोड़ दिया. वे बतायें की उनका स्टैंड क्या है.