हारुडीह में सरस्वती मेला 27 से

27 से हारुडीह में चार दिवसीय ऐतिहासिक सरस्वती मेलानीमडीह . चांडिल अनुमंडल के हारुडीह गांव में सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी हारुडीह-धातकीडीह द्वारा 27 जनवरी से चार दिवसीय ऐतिहासिक सरस्वती मेला का आयोजन किया जायेगा. 25 व 26 जनवरी को मां सरस्वती की पूजा व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होगी. 27 जनवरी को दिन में मुर्गा लड़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 6:02 PM

27 से हारुडीह में चार दिवसीय ऐतिहासिक सरस्वती मेलानीमडीह . चांडिल अनुमंडल के हारुडीह गांव में सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी हारुडीह-धातकीडीह द्वारा 27 जनवरी से चार दिवसीय ऐतिहासिक सरस्वती मेला का आयोजन किया जायेगा. 25 व 26 जनवरी को मां सरस्वती की पूजा व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होगी. 27 जनवरी को दिन में मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता तथा रात 8 बजे माधुरी डांस ग्रुप जमशेदपुर द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. 28 जनवरी को दिन में मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता व दोपहर दो बजे से उडि़या के लोकप्रिय झुमुर दल दीपक महतो एंड टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम 6 बजे से संथाली ड्रामा, रात में बाई नृत्य आदि का आयोजन होगा. 29 जनवरी को दिन में मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता तथा रात 10 बजे से पद्मश्री उस्ताद स्व गंभीर सिंह मुंडा के सुपुत्र कार्तिक सिंह मुंडा बनाम उस्ताद बीनाधर कुमार का छऊ नृत्य का कार्यक्रम आयोजित होगा. 30 जनवरी को घट विसर्जन व कलियुग का रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा. मेला की तैयारी कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ महतो,लक्ष्मीकांत महतो, कृष्ण चंद्र महतो, तारापद महतो, जगन्नाथ महतो, चितरंजन महतो आदि द्वारा किया जा रहा है.