गणतंत्र दिवस को लेकर युवा की राय 4 असंपादित

नाम- मोहम्मद आतिफ, स्टूडेंट, एबीएम कॉलेजबाल मजदूरी को रोकने का करुंगा प्रयास लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कुछ ही दिनों में गणतंत्र दिवस आने वाला है. इस दिन स्कूलों, ऑफिसों से लेकर कॉलेजों में खुशियां मनायी जाती है. देश का हर एक नागरिक इस दिन को अपने अपने तरीके से सेलेब्रेट करता है. लेकिन इसके साथ ही हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 1:02 PM

नाम- मोहम्मद आतिफ, स्टूडेंट, एबीएम कॉलेजबाल मजदूरी को रोकने का करुंगा प्रयास लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कुछ ही दिनों में गणतंत्र दिवस आने वाला है. इस दिन स्कूलों, ऑफिसों से लेकर कॉलेजों में खुशियां मनायी जाती है. देश का हर एक नागरिक इस दिन को अपने अपने तरीके से सेलेब्रेट करता है. लेकिन इसके साथ ही हम सभी देशवासियों को देशहित के लिए काम करने की जरुरत है. ऐसे में मैंने भी देश की खातिर कुछ करने की सोची है. मैंने अभी तक यह एहसास किया है कि हमारे देश में काफी गरीबी है. ऐसे में हमारे देश में कई बच्चे हैं जो अपनी रोमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए बाल मजदूरी करते हैं. मैंन बाल मजदूरी को रोकने का प्रयास करुंगा. मेरी कोशिश यही रहेगी कि बच्चे किसी प्रकार का काम ना कर अपनी शिक्षा ग्रहण करें. ऐसे में मैं उनकी जरुरतों को पूरा करने के लिए कदम उठाउंगा. इसके साथ ही आज के समय में भारत में दुनिया के सबसे अच्छे डॉक्टर हैं लेकिन आज भी यहां के गरीब लोग इलाज के आभाव के कारण उनकी मौत हो जाती है. ऐसी कोई घटना के बारे में जान मुझे काफी दुख होता है. मेरी कोशिश यही रहेगी की मैं अच्छे से शिक्षा ग्रहण करने के बाद जरुरतमंदों का इलाज करवा सकूं. इसके लिए गांव गांव में जाकर कैम्प लगाउंगा व गरीबों का इलाज करवाउंगा.