2012 की तर्ज पर हो चुनाव

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर वर्ष 2012 की तर्ज पर इस बार भी चुनाव कराया जाये. महामंत्री बीके डिंडा ने इसकी अपील की है. इसके लिए एक साथ मिलकर कोर्ट में लिखकर देने की अपील की गयी है. महामंत्री बीके डिंडा ने कहा है कि 2012 में जिस आधार पर चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:39 AM
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर वर्ष 2012 की तर्ज पर इस बार भी चुनाव कराया जाये. महामंत्री बीके डिंडा ने इसकी अपील की है. इसके लिए एक साथ मिलकर कोर्ट में लिखकर देने की अपील की गयी है.
महामंत्री बीके डिंडा ने कहा है कि 2012 में जिस आधार पर चुनाव हुआ था, उसी आधार पर इस बार भी चुनाव कराने में कोई दिक्कत नहीं है. श्री डिंडा ने कहा कि जो लोग यह अभी चुनाव नियमावली बनाने की बात कर रहे हैं वे चुनाव नियमावली के नाम पर फिर से सत्ता में बने रहना चाहते हैं और चुनाव से भागना चाहते हैं.
अगर सारे लोगों की राय है कि चुनाव 2012 की तर्ज पर या डीसी या एसपी की देखरेख में ही चुनाव चाहते हैं तो सारे पक्ष एक साथ मिलकर चुनाव के लिए लिखकर कोर्ट में दे दें. उम्मीद है कि कोर्ट से रास्ता जरूर निकल जायेगा.