भक्त को कभी निराश नहीं करते भगवान (फोटो ऋषि की होगी)

जुगसलाई अग्रसेन भवन में चल रही है श्रीमद्भागवत कथा, बोले विवेक जीजमशेदपुर. जुगसलाई अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तहत प्रवचन कर्ता बाल ब्यास पं विवेक जी ने शनिवार को श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि श्रीराम एवं श्रीकृष्ण ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

जुगसलाई अग्रसेन भवन में चल रही है श्रीमद्भागवत कथा, बोले विवेक जीजमशेदपुर. जुगसलाई अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तहत प्रवचन कर्ता बाल ब्यास पं विवेक जी ने शनिवार को श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि श्रीराम एवं श्रीकृष्ण ने अपने अवतार काल में सिर्फ आसुरी शक्तियों का खात्मा ही नहीं किया, बल्कि अपनी लीलाओं के माध्यम से अपने माता-पिता, गुरु-इष्ट-मित्र आदि सहित पूरे समाज एवं देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन भी किया. भगवान ने हर काल में अपने आश्रितों को आश्रय दिया है एवं उनकी रक्षा तथा कल्याण किया है. उन में आस्था रखने वालों को कभी निराश नहीं होना पड़ा. आज की कथा से पूर्व विश्वनाथ शर्मा, मुरलीधर शर्मा, मंटू अग्रवाल आदि ने सपरिवार पूजा-अर्चन किया.निकली प्रभातफेरी: आज प्रात: जुगसलाई चौक बाजार से मुख्य मार्ग होते हुए टाटानगर गौशाला होते हुए ग्वाला पारा स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर तक प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें जुगसलाई प्रभातफेरी परिवार के अलावा अन्य अनेक लोगों ने भी शिरकत की. आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर स्थानीय कलाकार सुधीर शर्मा ने श्रीकृष्ण धमाल की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिस पर भक्तों ने खूब नृत्य किया. ये थे उपस्थित : आज की कथा में रामेश्वर लाल शर्मा, द्वारका प्रसाद शर्मा, महावीर प्रसाद भालोटिया, नथमल पीपलवा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, जगदीश शर्मा, पंडित मनोज शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, गिरधारी लाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे.