एक बूथ पर 25 यूथ की टीम: फिरोज खान

जमशेदपुर. हाजी फिरोज खान सोमवार को दिन भर बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे. किस बूथ पर कौन पोलिंग एजेंट रहेगा तथा बूथ के बाहर शिविर में कौन-कौन कार्यकर्ता रहंेगे इसकी सूची को अंतिम रूप दिया. फिरोज खान ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम के सभी 292 बूथों का प्रबंधन कर लिया गया है. बूथ के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 10:02 PM

जमशेदपुर. हाजी फिरोज खान सोमवार को दिन भर बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे. किस बूथ पर कौन पोलिंग एजेंट रहेगा तथा बूथ के बाहर शिविर में कौन-कौन कार्यकर्ता रहंेगे इसकी सूची को अंतिम रूप दिया. फिरोज खान ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम के सभी 292 बूथों का प्रबंधन कर लिया गया है. बूथ के अंदर और बाहर झाविमो कैडर रहेंगे. साथ ही पूर्व से बूथ स्तरीय कमेटी का गठन किया गया और एक बूथ पर 25 यूथ की टीम बनायी गयी थी जो अपने-अपने बूथ के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क कायम किया.