Jamshedpur news. शिविर में अब तक 2050 आवेदन की ऑनलाइन इंट्री

शिविर में टीबी जांच, सिकल सेल जांच समेत अन्य चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराई गयी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 20, 2025 8:53 PM

Jamshedpur news.

धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को 23 ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया. इस ग्राम स्तरीय शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा, जाति प्रमाण पत्र, केसीसी, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना, राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा, मुद्रा योजना व केंद्र तथा राज्य सरकार के अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने से संबंधित आवेदन लिये गये. वहीं शिविर में टीबी जांच, सिकल सेल जांच समेत अन्य चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराई गयी. 15 जून से संचालित शिविर में अब तक 2050 आवेदन की ऑनलाइन इंट्री की गयी है. शिविर में मौके पर ही लाभुकों को जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पेंशन, आयुष्मान भारत कार्ड, जन धन योजना, स्वरोजगार योजनाएं आदि से जोड़ने का काम किया गया. 21 जून को 16 जनजातीय बहुल गांवों में ग्राम स्तरीय शिविर का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है