सुबह 5.45 बजे बूथ पर पहुंच जायें बीएलओ (कॉलेज की फोटो एमएम की है)
जमशेदपुर. जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा के बूथ लेबल ऑफिसरों( बीएलओ) को टाटा ऑडोटोरियम में ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग में बीएलओ को 2 दिसंबर को सुबह 5.45 बजे मतदान केंद्र पहुंच जाने कहा गया. साथ ही उन्हें मतदान केंद्र के पास फेशलिएशन सेंटर में वोटर लिस्ट, अवितरित वोटर स्लीप लेकर बैठने की जानकारी दी गयी. बीएलओ […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा के बूथ लेबल ऑफिसरों( बीएलओ) को टाटा ऑडोटोरियम में ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग में बीएलओ को 2 दिसंबर को सुबह 5.45 बजे मतदान केंद्र पहुंच जाने कहा गया. साथ ही उन्हें मतदान केंद्र के पास फेशलिएशन सेंटर में वोटर लिस्ट, अवितरित वोटर स्लीप लेकर बैठने की जानकारी दी गयी. बीएलओ को बताया गया कि जमशेदपुर पश्चिम मंे शाम 5 बजे तक मतदान होगा इस लिए शाम पांच बजे तक फेशलिएशन सेंटर काम करेगा. शाम 5 बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद कोई भी वोटर कतार मंे नहीं लगेंगे. 5 बजे तक जो वोटर कतार मंे रहेंगे वे वोट दे सकेंगे.इवीएम डिस्ट्रब्यूशन एवं इवीएम रिसेप्शन टीम को दी गयी ट्रेनिंगजिला मुख्यालय सभागार में इवीएम डिस्ट्रब्यूशन टीम एवं इवीएम रिसेप्शन टीम को ट्रेनिंग दी गयी.ट्रेनिंग मंे किस तरह इवीएम का वितरण करना है तथा मतदान के बाद किस तरह इवीएम प्राप्त करना है इसकी जानकारी दी गयी.को ऑपरेटिव कॉलेज में तैयारी पूरीको ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में मतदानकर्मियों को इवीएम देकर भेजने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए विधान सभा वार टेंट और डेस्क बनाये गये हैं. साथ ही वाहन कोषांग भी सक्रिय हो गया है. वाहन कोषांग से तेल की रसीद, कहां जाना है इसका आदेश एवं चालकों को अग्रिम राशि देकर कलस्टर के लिए रवाना किया जायेगा. कॉलेज परिसर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी है.
