टाटा मोटर्स : रिटायर्ड कर्मचारियों ने दिया धरना (फोटो दुबे -19)

-आजीवन मेडिकल सुविधा की मांग पर प्रबंधन दे जवाबसंवाददाता, जमशेदपुर आजीवन मेडिकल सुविधा दिये जाने की मांग को लेकर टाटा मोटर्स के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों ने लेबर ब्यूरो मैदान के समीप धरना दिया. पूर्वाह्न 11 बजे से अवकाश प्राप्त कर्मचारी धरना पर बैठे. उन्होंने कहा कि जब तक प्रबंधन के पदाधिकारी आकर स्थिति स्पष्ट नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:03 PM

-आजीवन मेडिकल सुविधा की मांग पर प्रबंधन दे जवाबसंवाददाता, जमशेदपुर आजीवन मेडिकल सुविधा दिये जाने की मांग को लेकर टाटा मोटर्स के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों ने लेबर ब्यूरो मैदान के समीप धरना दिया. पूर्वाह्न 11 बजे से अवकाश प्राप्त कर्मचारी धरना पर बैठे. उन्होंने कहा कि जब तक प्रबंधन के पदाधिकारी आकर स्थिति स्पष्ट नहीं करते, धरना जारी रहेगा. संघ के पदाधिकारी अरविंद विद्रोही ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गये पेंशन में बढ़ोतरी को लागू करने व आजीवन मेडिकल सुविधा को लागू करवाये जाने के लिए प्रबंधन से मांग की गयी थी और उस पर सेवानिवृत्त कर्मचारी जवाब चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेंशन पर तो प्रबंधन कह रही है कि जनवरी से उसे अपडेट किया जायेगा पर आजीवन मेडिकल की मांग पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. धरना देने वालों में अरविंद विद्रोही, राजेश सिंह, राजेश पाठक, के आलम, बीएन, यमुना तिवारी, एसएन शर्मा समेत अन्य शामिल थे.