‘आइ कैन फ्लाई’ की शूटिंग शुरू

फोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर युवातार के बैनर तले शॉर्ट फिल्म ‘आइ कैन फ्लाई’ की शूटिंग शुरू कर दी गयी है. यह फिल्म विकलांगता पर आधारित है. बारीडीह के कालु बागान स्थित मजार पर इस शॉर्ट फिल्म के कुछ दृश्यों को फिल्माया गया. शहर के अन्य स्थानों पर भी इसकी शूटिंग की जाएगी. युवातार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

फोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर युवातार के बैनर तले शॉर्ट फिल्म ‘आइ कैन फ्लाई’ की शूटिंग शुरू कर दी गयी है. यह फिल्म विकलांगता पर आधारित है. बारीडीह के कालु बागान स्थित मजार पर इस शॉर्ट फिल्म के कुछ दृश्यों को फिल्माया गया. शहर के अन्य स्थानों पर भी इसकी शूटिंग की जाएगी. युवातार की यह तीसरी शॉर्ट फिल्म है. इसे पहले ‘आइ एम सॉरी’ और ‘जीविका’ का निर्माण इस बैनर तले किया गया था. दिखेंगे शहर के कलाकार : थियेटर व फिल्मों में रुचि रखने वाले शहर के आर्टिस्ट इस फिल्म में अपने अभिनय का जौहर दिखाते नजर आएंगे. इसका निर्देशन मुंबई के अमित कुमार कर रहे हैं. निर्माण टीम में पंकज कुमार, रितेश कुमार गुप्ता, रंजन बर्मन, नवीन तिवारी, रवि कुमार, जसबीर सिंह, राकेश कुमार व रिंकू कुमार आदि शामिल हैं.