झारखंडवासी की गरीबी भाजपा की देन: डॉ अजय(फोटो डॉ अजय के नाम से) असंपादित
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरकांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने बिष्टुपुर, गुरुद्वारा बस्ती, न्यू रानी कुदर, रामदास भट्टा क्षेत्र मंे जन संपर्क चलाया और जमशेदपुर पश्चिम के कांग्रेस उमीदवार बन्ना गुप्ता को वोट देने की अपील की. डॉ अजय के पदयात्रा में जिला अध्यक्ष विजय खां, गुरुशरण सिंह, नितेश राज, अनिल सिंह, शहजाद […]
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरकांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने बिष्टुपुर, गुरुद्वारा बस्ती, न्यू रानी कुदर, रामदास भट्टा क्षेत्र मंे जन संपर्क चलाया और जमशेदपुर पश्चिम के कांग्रेस उमीदवार बन्ना गुप्ता को वोट देने की अपील की. डॉ अजय के पदयात्रा में जिला अध्यक्ष विजय खां, गुरुशरण सिंह, नितेश राज, अनिल सिंह, शहजाद खान, अरविंद पांडेय, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, अल्पना सेन, सुरेश आगीवाल समेत कई कांग्रेस समर्थक मौजूद थे. डॉ अजय कुमार ने बिष्टुपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के समक्ष नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए डॉ अजय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड आकर कहा कि झारखंड की भूमि देश की सबसे अमीर भूमि है, लेकिन झारखंडवासी गरीब है. झारखंडवासी के गरीबी होने मुख्य कारण भाजपा है. भाजपा ने झारखंड मंे ग्यारह वर्षों तक भाजपा की सरकार रही. ग्यारह वर्ष में राज्य जातिवाद, अलगाववाद, उग्रवाद, दलाल और भ्रष्टाचारों के चंगुल में फंस कर रह गया. डॉ अजय ने कहा कि बन्ना गुप्ता ने विकास कार्य किया है, लेकिन पश्चिम के भाजपा प्रत्याशी के पास अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए कुछ नहीं है और वे मुद्दा विहीन हैं इस लिए श्री गुप्ता पर झूठे आरोप लगा कर तथा उनकी उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बताने में लगे हैं.
