सोनारी : महिला से मारपीट, दुर्व्यवहार

जमशेदपुर. सोनारी जनता बस्ती में महिला से मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया. महिला के पति बयान पर सोनारी थाना में मताल मछुआ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक महिला अपने घर में थी. इसबीच मताल आया और जातिसूचक अपशब्द कहने लगा. विरोध करने पर मारपीट व छेड़खानी की....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

जमशेदपुर. सोनारी जनता बस्ती में महिला से मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया. महिला के पति बयान पर सोनारी थाना में मताल मछुआ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक महिला अपने घर में थी. इसबीच मताल आया और जातिसूचक अपशब्द कहने लगा. विरोध करने पर मारपीट व छेड़खानी की.