टेल्को सोसायटी : 70 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन फॉर्म (फोटो दुबे जी की)
वर्तमान में मात्र 6735 सदस्य10 सदस्यों का सीधा चुनाव करते हैं कर्मचारी सदस्यसंवाददाताजमशेदपुुर : टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव के लिए पहले दिन सोमवार को 70 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म लिया. मंगलवार को भी नामांकन फॉर्म दिया जायेगा. नामांकन फॉर्म 19 को भरकर जमा किया जायेगा. ज्ञात हो कि टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव छह […]
वर्तमान में मात्र 6735 सदस्य10 सदस्यों का सीधा चुनाव करते हैं कर्मचारी सदस्यसंवाददाताजमशेदपुुर : टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव के लिए पहले दिन सोमवार को 70 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म लिया. मंगलवार को भी नामांकन फॉर्म दिया जायेगा. नामांकन फॉर्म 19 को भरकर जमा किया जायेगा. ज्ञात हो कि टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव छह दिसंबर को होना है. वर्तमान में सोसाइटी के 6735 सदस्य हैं. चुनाव के लिए सहायक सहकारिता पदाधिकारी विरंेद्र कुमार सिंह को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. इसमें 19 को प्रत्याशी नामांकन करेंगे, वहीं 27 को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा तथा 6 को चुनाव और देर रात मतगणना की जायेगी. चार पुराने सदस्य नहीं रहेंगेसोसाइटी में कार्यकारिणी सदस्य भीम सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं. कार्यकारिणी सदस्य बाल्मिकी राय, अमिताभ धर व एसडी सिंह भी सेवानिवृत्ति की कतार में खड़े हैं, इसलिए उन्होंने नामांकन नहीं भरने का फैसला लिया है.
