सोनुवा में गुरूगोष्ठी हुआ आयोजन

प्रतिनिधि सोनुवासोनुवा स्थित बीआरसी में बुधवार को सोनुवा प्रखंड की गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया़ गुरु गोष्ठी में बीपीओ हेमंत कुमार रॉय ने शिक्षकों को वर्ग 4, 7 व 8 के किताब का उठाव बीआरसी से करने का निर्देश दिया़ मौके पर उन्होंेने शिक्षकोंं को बुनियाद कार्यक्रम, प्रयास कार्यक्रम के प्रतिवेदन बीआरसी में जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:02 PM

प्रतिनिधि सोनुवासोनुवा स्थित बीआरसी में बुधवार को सोनुवा प्रखंड की गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया़ गुरु गोष्ठी में बीपीओ हेमंत कुमार रॉय ने शिक्षकों को वर्ग 4, 7 व 8 के किताब का उठाव बीआरसी से करने का निर्देश दिया़ मौके पर उन्होंेने शिक्षकोंं को बुनियाद कार्यक्रम, प्रयास कार्यक्रम के प्रतिवेदन बीआरसी में जल्द जमा करने के भी निर्देश दिया़ गुरु गोष्ठी में शिक्षकों ने अपने स्कूल के एमडीएम, असैनिक कार्य आदि का रिपोर्ट जमा किया.. मौके पर बीआरपी सचिदानन्द कुम्हार, हिंमाशु शेखर महतो समेत काफी संख्या में सीआरपी व शिक्षक उपस्थित थें़