1000 अतिक्रमित मकान, दुकान चिह्नित

– कड़ी सुरक्षा में टाटानगर रेलवे लैंड डिपार्टमेंट ने की वीडियोग्राफी- तोड़ने से पूर्व नोटिस समेत अन्य कागजी कार्रवाई करेगा रेल प्रशासनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर रेल प्रशासन (लैंड डिपार्टमेंट) ने मंगलवार को ट्रैफिक कॉलोनी में अतिक्रमण का सर्वे किया. आरपीएफ जवानों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक करीब एक हजार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

– कड़ी सुरक्षा में टाटानगर रेलवे लैंड डिपार्टमेंट ने की वीडियोग्राफी- तोड़ने से पूर्व नोटिस समेत अन्य कागजी कार्रवाई करेगा रेल प्रशासनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर रेल प्रशासन (लैंड डिपार्टमेंट) ने मंगलवार को ट्रैफिक कॉलोनी में अतिक्रमण का सर्वे किया. आरपीएफ जवानों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक करीब एक हजार से ज्यादा अतिक्रमण का सर्वे व वीडियोग्राफी की गयी. एक-एक अतिक्रमण की रिपोर्ट ली गयी. कड़ी सुरक्षा के कारण क्षेत्र में कहीं भी विरोध नहीं हुआ. अभियान में शामिल थेटाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ, एडीइएन-1 एसके दास, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ओपी गढ़वाल, रेलवे लैंड डिपार्टमेंट के पदाधिकारी गिरिधर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. आरपीएफ एसोसिएशन ने की थी शिकायतआरपीएफ एसोसिएशन के चक्रधरपुर डिवीजन महासचिव आरपी सिंह ने रेल प्रशासन से अतिक्रमण की शिकायत की थी. श्री सिंह ने ट्रैफिक कॉलोनी में उनके र्क्वाटर के समीप रेल जमीन पर बने पांच अवैध दुकान, पांच अवैध मकान की लिखित शिकायत की थी. इस मुद्दे को आरपीएफ एसोसिएशन ने डीआरएम के साथ हुई पीएनएम में भी उठाया था.