16th Jharkhand State Archery Championship: सीनियर महिला रिकर्व वर्ग में दीपिका पहले स्थान पर

16वीं झारखंड स्टेट आर्चरी प्रतियोगिता में रविवार को सीनियर महिला रिकर्व वर्ग के मुकाबले हुए.

By NESAR AHAMAD | November 16, 2025 11:22 PM

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 16वीं झारखंड स्टेट आर्चरी प्रतियोगिता में रविवार को सीनियर महिला रिकर्व वर्ग के मुकाबले हुए. इसमें सरायकेला-खरसावां की ओर से खेल रही ओलिंपियन दीपिका कुमारी पहले स्थान पर रहीं. टाटा आर्चरी एकेडमी की अंकिता भकत दूसरे व जमशेदपुर की कोमोलिका बारी तीसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता का समापन सोमवार को होगा. टूर्नामेंट में लगभग पांच सौ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. मुकाबले के दौरान झारखंड आर्चरी एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष एल मूर्ति को श्रद्धांजलि दी गयी. सभी खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है