16th Jharkhand State Archery championship at jrd: झारखंड राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता 14 से जेआरडी में
14-17 नवंबर तक 16वीं झारखंड राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14-17 नवंबर तक 16वीं झारखंड राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 14 और 15 नवंबर को सब जूनियर वर्ग के मुकाबले होंगे. 16-17 नवंबर को जूनियर व सीनियर वर्ग के मुकाबले होंगे. प्रतियोगिता में इंडियन राउंड, कंपाउंड व रिकर्व वर्ग के तीरंदाज (महिला-पुरुष) हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता के तीनों वर्गों (रिकर्व, कंपाउंड व इंडियन राउंड) के टॉप चार-चार तीरंदाजों को झारखंड टीम के लिए चयनित किया जायेगा. जो, आगामी सब जूनियर, जूनियर सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेगें. टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड आर्चरी एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिला तीरंदाजी टीम घोषित झारखंड स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला की 72 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन हाल ही में आइएसडब्ल्यूपी तीरंदाजी ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित जिला स्तरीय आर्चरी चैंपियनशिप सह सेलेक्शन ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. टीम इस प्रकार है: सब जूनियर इंडियन राउंड बालक वर्ग : राहुल कर्मकार, शगुन सोरेन, प्रीतम महाली, उमिन सोरेन. इंडियन राउंड बालिका : प्रिया महाली, आलोमनी महतो, सुखराज कौर, रानी रवि दास. इंडियन राउंड जूनियर बालक वर्ग: राहुल कर्मकार, शगुन सोरेन, सागेन सोरेन, समीर लोहार. जूनियर इंडियन राउंड बालिका वर्ग : आलोमनी महतो, प्रिया महाली, सुखराज कौर, काजल महतो. सीनियर इंडियन राउंड पुरुष वर्ग : राहुल कर्मकार, समीर लोहार, आकाश महतो, अशोक सोरेन. इंडियन राउंड सीनियर महिला वर्ग : प्रिया महाली, निर्मला महतो, काजल महतो, रश्मि बेसरा. रिकर्व सब जूनियर बालक वर्ग : दिव्यांश सागर, आदर्श कुमार साहू, आयुष वैद्यनाथन, काव्या शर्मा. रिकर्व सब जूनियर बालिका वर्ग : आलिया श्रीवास्तव, अविशी कौर, स्निग्धा सरकार, अस्मिता बारी. रिकर्व जूनियर बालक वर्ग : नीरज कुमार राजवार, तन्मय सिंह, दिवांश सागर, युवराज शर्मा. रिकर्व जूनिर बालिक वर्ग: आलिया श्रीवास्तव, जयश्री हेंब्रम, अविशी कौर. रिकर्व सीनियर पुरुष वर्ग : नरीज कुमार राजवार, तन्मय कुमार सिंह, रंजीत गोप, दिव्यांश सागर. रिकर्व सीनियर महिला वर्ग : कोमलिका बारी, आलिया श्रीवास्तव, लक्ष्मी हेंब्रम, ऋतु कुमारी. सब जूनिर कंपाउंड बालक वर्ग : हर्षित कुमार सिंह, सुभ्रोजीत बाग, साइ निर्वान, आलोक कुमार. सब जूनियर कंपाउंड बालिका वर्ग : संगीता बास्के, सुष्मा महतो, सिमरन. जूनियर कंपाउंड बालक वर्ग : अंशुमन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, ऋतिक कुमार, योगेश कुमार. जूनियर कंपाउंड बालिका वर्ग : संतोषी गिरी, सुष्मा महतो, संगीता बास्के, सिमरन. सीनियर कंपाउंड पुरुष वर्ग : राम सोरेन, अंशुमन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, बद्दीनाथ गोराई. सीनियर कंपाउंड महिला वर्ग : संतोषी गिरी, सुष्मा महतो, संगीता बास्के, सिमरन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
