16th Jharkhand state archery championship at jrd : एटीसी बर्मामाइंस व टाटा आर्चरी एकेडमी की टीम चैंपियन
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 16वीं झारखंड स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में शनिवार को सब जूनियर वर्ग के मुकाबले खेले गये.
जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 16वीं झारखंड स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में शनिवार को सब जूनियर वर्ग के मुकाबले खेले गये. सब जूनियर कंपाउंड बालिका टीम वर्ग में एटीसी बर्मामाइंस की टीम चैंपियन बनी. टीम में सोनाक्षी सिन्हा, रिया कुमारी, मिलन सिंह, बी हंसनी शामिल थी. वहीं, रांची की टीम उपविजेता व बीएमटीए सिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर रही. सब जूनियर बालक कंपाउंड वर्ग में रांची पहले, बीएमटीए सिल्ली दूसरे व पश्चिमी सिंहभूम तीसरे स्थान पर रहा. सब जूनियर बालक रिकर्व टीम वर्ग में टाटा आर्चरी एकेडमी की टीम ने खिताब जीता. टीम में लखन बोदरा, जी विक्रम बास्के, हिमांशु शर्मा व महेंद्र बारी शामिल थे. रांची की टीम दूसरे व सरायकेला-खरसावां की टीम तीसरे स्थान पर रही. सब जून जूनियर रिकर्व बालिका टीम वर्ग में बीएमटीए सिल्ली पहले, पूर्वी सिंहभूम की टीम दूसरे व पश्चिमी सिंहभूम को तीसरा स्थान मिला. सब जूनियर रिकर्व मिक्स टीम वर्ग टाटा आर्चरी एकेडमी के लखन बोदरा व खुशी कुमारी की जोड़ी चैंपियन बनी. सिल्ली के सुरभि पाल व धुर्व की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही. रांची के अश्विनी साहू व अनूपा कुमारी की जोड़ी को तीसरा स्थान हासिल हुआ. रविवार से जूनियर व सीनियर वर्ग के मुकाबले शुरू होंगे. प्रतियोगिता का समापन 17 नवंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
