शाह मोहम्मद व शादाब आलम बने बूथ प्रभारी (फोटो झाविमो के नाम से है)

जमशेदपुर. झाविमो का उर्दू स्कूल बगानशाही के चार बूथों का सम्मेलन रोड नंबर 12 जवाहर नगर में आयोजित किया गया. इसमें जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान मौजूद थे. इस अवसर पर शादाब आलम एवं शाह मोहम्मद को चार बूथों का प्रभारी बनाया गया. साथ ही कई युवक झाविमो मंे शामिल हुए. सम्मेलन मंे फिरोज आलम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

जमशेदपुर. झाविमो का उर्दू स्कूल बगानशाही के चार बूथों का सम्मेलन रोड नंबर 12 जवाहर नगर में आयोजित किया गया. इसमें जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान मौजूद थे. इस अवसर पर शादाब आलम एवं शाह मोहम्मद को चार बूथों का प्रभारी बनाया गया. साथ ही कई युवक झाविमो मंे शामिल हुए. सम्मेलन मंे फिरोज आलम, सूजा तारिक, बशर खान, एहसान खान, शाहबाज खान, पप्पू खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.