जेम्को : अधिकतम 28,500 रुपये बोनस (फोटो है जेम्को के नाम से)

अधिकतम 28,500 रुपये व न्यूनतम 7,500 रुपये मिलेंगेदुर्गा पूजा के पूर्व मिला था एडवांसजमशेदपुर : जेम्को कर्मचारियों का लंबित बोनस समझौता बुधवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच संपन्न हुआ. बोनस समझौते के अनुसार कर्मचारियों को अधिकतम 28,500 रुपये व न्यूनतम 7,500 रुपये मिलेंगे. ज्ञात हो कि कंपनी एक करोड़ रूपये के नुकसान में है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

अधिकतम 28,500 रुपये व न्यूनतम 7,500 रुपये मिलेंगेदुर्गा पूजा के पूर्व मिला था एडवांसजमशेदपुर : जेम्को कर्मचारियों का लंबित बोनस समझौता बुधवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच संपन्न हुआ. बोनस समझौते के अनुसार कर्मचारियों को अधिकतम 28,500 रुपये व न्यूनतम 7,500 रुपये मिलेंगे. ज्ञात हो कि कंपनी एक करोड़ रूपये के नुकसान में है जिसके कारण कंपनी प्रबंधन ने 8.33 प्रतिशत बोनस देने की पेशकश की थी. दुर्गा पूजा के पूर्व बोनस वार्ता में सहमति नहीं बन सकी थी जिसके कारण सभी को पूजा के लिए एडवांस दिया गया था. बोनस की राशि बुधवार को ही कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी गयी है. बोनस समझौते में प्रबंध निदेशक नीरजकांत, चंदन बनर्जी, टी दीपक, अमित सहाय, रविनारायण कर, जयदीप सरकार व यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष लखन मुर्मू, महातम सिंह, महासचिव अमित सरकार, सचिव मंजीत सिंह, अमर महतो व कोषाध्यक्ष अजय शर्मा ने हस्ताक्षर किये.