कांग्रेस : वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली रैली ( कुमार आनंद 4)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा चुनाव में वोटों का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से युवा जागृति रैली निकाली. यह रैली बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय से निकली और कदमा, सोनारी, मानगो,साकची समेत विभिन्न हिस्सों से घूम कर धातकीडीह में समाप्त हुई. इस दौरान वोटरों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. रैली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा चुनाव में वोटों का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से युवा जागृति रैली निकाली. यह रैली बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय से निकली और कदमा, सोनारी, मानगो,साकची समेत विभिन्न हिस्सों से घूम कर धातकीडीह में समाप्त हुई. इस दौरान वोटरों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. रैली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, शहजाद खां खुली जीप पर सवार थे, जबकि उसके पीछे मोटर साइकिल और कार पर कार्यकर्ता सवार थे. रैली में मुर्शीद हुसनैन, खालिद परवेज, इस्हाक तौहीदी, बनारसी मुन्ना, सबी अहमद, कलीम जुनैद खान, निसार, गब्बार, बाबू, मुन्ना, माजिक अख्तर, पप्पू, प्रभात ठाकुर, धमेंद्र सोनकर, मनोज झा, राजेश सिंह, अमित, राजेश समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.