देर रात प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, कॉलोनी के घर जलने से बचे

पुलिस पहुंची लेकिन आग बुझाने को नहीं आयी दमकल गाड़ी... आग भीषण रूप लेती तो कई लोगों के जीवन संकट में पड़ सकता था जमशेदपुर : जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा टल गया. बस्तीवासियों की सूझबूझ से एक सौ से अधिक घर जलने से बच गये. दरअसल, देर रात बस्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 2:49 AM

पुलिस पहुंची लेकिन आग बुझाने को नहीं आयी दमकल गाड़ी

आग भीषण रूप लेती तो कई लोगों के जीवन संकट में पड़ सकता था
जमशेदपुर : जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा टल गया. बस्तीवासियों की सूझबूझ से एक सौ से अधिक घर जलने से बच गये. दरअसल, देर रात बस्ती के बीच अवैध रूप से संचालित प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गयी. देखते-देखते आग तेजी से फैलने लगी. लोगों की नजर आग पर पड़ते ही अफरा-तफरी मच गयी.
लोग बाल्टी, मग, ड्रम और बरतन से पानी डालकर आग पर काबू पाने में जुट गये. बच्चे-बूढ़े व जवान, घरों की महिलाएं भी हाथों में बरतन लेकर आग बुझाने में जुट गये. बस्तीवासियों को चिंता थी कि अगर आग की लपटें तेज हुईं तो उनके घरों तक पहुंच जायेगी.
कुछ लोग घर से सामान बाहर निकालने लगे. वहीं छोटे बच्चों को घरों से दूर ले जाया गया. ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. रात साढ़े बारह बजे आग लगीथी जबकि तड़के तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इतने समय तक आग लगने के बावजूद दमकल गाड़ी नहीं पहुंची.
अवैध रूप से चल रहा है प्लास्टिक का गोदाम. स्थानीय लोगों के अनुसार आलम बस्ती के बीच अवैध रूप से प्लास्टिक का गोदाम चला रहा है. ट्रकों में भरकर प्लास्टिक लाया जाता है और भंडारण किया जाता है. आग लगने के समय अधिकांश लोग घर में सो रहे थे. अगर आग बढ़ती तो कई लोगों के जिंदा जल जाने का खतरा था.
बस्ती में अधिकांश घर झोपड़ीनुमा हैं और आबादी घनी है. लोगों ने पहले भी अवैध प्लास्टिक गोदाम हटाने की शिकायत की थी, लेकिन उसे नहीं हटाया गया. घटना से बस्तीवासियों में आक्रोश है. सूचना मिलते ही जुगसलाई पुलिस पहुंची. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.