सरयू राय, बड़कुंवर, दुष्यंत, महेश व अमित भाजपा से निष्कासित

जमशेदपुर : प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़नेवालों को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसमें मंत्री रहे सरयू राय, पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई, महेश सिंह, दुष्यंत पटेल, पूर्व विधायक अमित यादव शामिल हैं. सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री रघुवर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 10, 2019 3:46 AM

जमशेदपुर : प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़नेवालों को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसमें मंत्री रहे सरयू राय, पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई, महेश सिंह, दुष्यंत पटेल, पूर्व विधायक अमित यादव शामिल हैं.

सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़े हैं. वहीं, महेश सिंह निर्दलीय व दुष्यंत पटेल जदयू प्रत्याशी के तौर पर मांडू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

अमित यादव ने बरकट्ठा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जानकी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा है. बड़कुंवर गगराई मझगांव विधानसभा में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बी पिंगुवा के खिलाफ चुनाव लड़ा है. पार्टी ने इन पर कार्रवाई की है.

Next Article

Exit mobile version