पांच माह से होमगार्ड को नहीं मिला वेतन

जमशेदपुर : काम करो, पर वेतन की चिंता मत करो की तर्ज पर एमजीएम अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवानों से काम लिया जा रहा है. अस्पताल में नियुक्त होमगार्ड के जवानों को समय पर वेतन नहीं मिलने पर उनके परिवार के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में कार्यरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 2:40 AM

जमशेदपुर : काम करो, पर वेतन की चिंता मत करो की तर्ज पर एमजीएम अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवानों से काम लिया जा रहा है. अस्पताल में नियुक्त होमगार्ड के जवानों को समय पर वेतन नहीं मिलने पर उनके परिवार के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में कार्यरत होमगार्ड के जवानों ने कहा कि हम लोगों का जून व जुलाई का वेतन नहीं मिला.

\इस दौरान अस्पताल की सुरक्षा में 43 होमगार्ड जवान कार्यरत थे. उन लोगों को वेतन नहीं मिला. इसके साथ ही विभाग ने अगस्त से होमगार्ड जवानों की संख्या को कम करते हुए 30 कर दिया. इस समय अस्पताल में 30 होमगार्ड जवान कार्यरत हैं. उन 30 होमगार्ड के जवानों को अगस्त का वेतन दिया गया, उसके बाद से सितंबर, अक्तूबर व नवंबर का वेतन अभी तक नहीं मिला.

इस तरह पांच माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है. इसे लेकर उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सबसे बड़ी परेशानी बच्चों की फीस देने में हो रही है.इसे लेकर होमगार्ड के जवानों ने अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात कर वेतन देने की मांग की.