साकची में फुटपाथ से हटाये गये दुकानदार

जमशेदपुर : साकची स्थित आइ हॉस्पिटल के समीप से शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फुटपाथी दुकानदारों को हटा दिया गया. अक्षेस प्रशासन ने उनका सामान भी जब्त कर लिया. जब्त सामान में मोबाइल स्क्रीन शामिल है.... अक्षेस की उड़नदस्ता टीम नगर प्रबंधक रवि भारती के नेतृत्व में वहां पहुंची और मोबाइल स्क्रीन और फल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 2:29 AM

जमशेदपुर : साकची स्थित आइ हॉस्पिटल के समीप से शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फुटपाथी दुकानदारों को हटा दिया गया. अक्षेस प्रशासन ने उनका सामान भी जब्त कर लिया. जब्त सामान में मोबाइल स्क्रीन शामिल है.

अक्षेस की उड़नदस्ता टीम नगर प्रबंधक रवि भारती के नेतृत्व में वहां पहुंची और मोबाइल स्क्रीन और फल, जूस बेचने वाले सभी फुटपाथी दुकानदारों को हटा दिया. यहां कई बार चेतावनी देने और अतिक्रमण हटाओ के बाद फिर से दुकान लगा दिया जाता है. इसके बाद इस बार कार्रवाई करते हुए अक्षेस की टीम ने दुकानरदारों का सामान भी जब्त कर लिया. फुटपाथ पर अतिक्रमण से हमेशा जाम की स्थिति रहती है.