जमशेदपुर :रघुवर समेत 25 ने खरीदा पर्चा, चार नामांकन

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास, झाविमो के अभय सिंह, जिप अध्यक्ष बुलू रानी, योगेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा समेत 25 ने पर्चा खरीदा. रघुवर दास की ओर से उनके आप्त सचिव मणींद्र चौधरी ने पर्चा खरीदा. पोटका सीट से राइट टू रिकॉल पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 15, 2019 8:57 AM

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास, झाविमो के अभय सिंह, जिप अध्यक्ष बुलू रानी, योगेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा समेत 25 ने पर्चा खरीदा. रघुवर दास की ओर से उनके आप्त सचिव मणींद्र चौधरी ने पर्चा खरीदा. पोटका सीट से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी वीर सिंह देवगम ने निर्वाची पदाधिकारी (एडीएम) नंद किशोर लाल के समक्ष नामांकन किया. वहीं जमशेदपुर पश्चिम सीट से झाविमो प्रत्याशी पंकज कुमार साव, युवा क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी आनंद कुमार पत्रलेख तथा घाटशिला के निर्दलीय प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने नामांकन किया.

18 को पर्चा दाखिल करेगा कुंदन पाहन

रांची . नक्सली कुंदन पाहन 18 नवंबर को नामांकन दाखिल करेगा़ यह जानकारी उसके अधिवक्ता ईश्वर दयाल किशोर ने दी़ उन्होंने बताया कि पहले 15 नवंबर को नामांकन दाखिल किया जाना था. गुरुवार को कुंदन पाहन की ओर से अधिवक्ता ने एनआइए कोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल की, जिसे विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार ने स्वीकार कर लिया़ 18 नवंबर को कुंदन पाहन को कड़ी सुरक्षा के बीच हजारीबाग से तमाड़ सबडिविजन ऑफिस लाया जाएगा़ नामांकन दाखिल करने के बाद वापस जेल भेज दिया जाएगा़

रांची. पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्या मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को गुरुवार को पेशी के लिए एनआइए कोर्ट लाया गया था़ उनके कोर्ट पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे थे. कोर्ट से बाहर निकलने पर राजा पीटर ने कहा कि इस बार चुनाव में कृष्ण, अर्जुन के साथ दु:शासन भी मैदान में है, लेकिन हमें घबराना नहीं है़ राजा पीटर ने लगभग 15 मिनट तक कार्यकर्ताओं से बातचीत की़ इस दौरान उनकी पत्नी आरती पातर भी मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version