मानगो के किराना दुकानदार से कदमा में लूटपाट, शिकायत

जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती निवासी व किराना दुकान संचालक ब्रजनंद मोदक से मंगलवार की रात कदमा में तीन बदमाशों ने पिस्तौल की बट से हमला कर उसकी स्कूटी, मोबाइल समेत 10 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में ब्रजनंद मोदक ने बुधवार को कदमा थाना में लिखित शिकायत की है.... पीड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 2:34 AM

जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती निवासी व किराना दुकान संचालक ब्रजनंद मोदक से मंगलवार की रात कदमा में तीन बदमाशों ने पिस्तौल की बट से हमला कर उसकी स्कूटी, मोबाइल समेत 10 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में ब्रजनंद मोदक ने बुधवार को कदमा थाना में लिखित शिकायत की है.

पीड़ित ब्रज नंद मोदक के अनुसार वह मंगलवार की शाम अपने दो दोस्तों के साथ बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल में फिल्म देखने गया था, लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण फिल्म नहीं देख सके. इसके बाद दोनों साथी मानगो वापस लौट गये, लेकिन वह पीएम मॉल में ही रुक गया. पीएम मॉल से बाहर निकला, तो दो युवक मिले, जिसे वह पहचानता नहीं था. उन्होंने बताया कि वह मुझे पहचानता है, उसने मेरे घर का पता भी बताया. उनकी बातों पर भरोसा कर दोस्ती की. फिर उन्होंने शराब पीने की योजना बनायी.

उन्होंने कदमा में एक दोस्त के घर चलकर शराब पीने की बात कही. दुकान से शराब लेने के बाद सभी कदमा वर्कर्स फ्लैट ए ब्लॉक मैला टंकी के पास पहुंचे. वहां पर दोनों आरोपियों ने फोन कर अपने तीसरे साथी को बुलाया. उसके बाद सभी भुक्तभोगी को लेकर बस्ती एरिया के एक घर में ले गये. जब सभी वहां पहुंचे, तो एक महिला निकली. महिला ने बेटे को देर रात दोस्तों को लेकर आने का कारण भी पूछा, लेकिन युवक ने मां की बातों को टाला और सभी लोहे के सीढ़ी द्वारा छत पर चले गये. वहां सभी ने एक साथ शराब पिया. रात एक बजे वे लोग वहां से निकले. इसके बाद उन तीनों ने बस्ती में अलग-अलग रास्तों में घुमाया.

अंत में एक अंधेरे स्थल में मैदान के पास रोका और एक युवक ने सिर पर बंदूक के बट से हमला कर दिया. इससे वह जमीन पर गिर गया. इस बीच युवकों ने पॉकेट से नकद 10 हजार रुपये, मोबाइल और एक्टिवा स्कूटी लूट लिया. इस दौरान उन्होंने आंख से चश्मा भी निकाल कर फेंक दिया, जिसकी वजह से उसे देखने में परेशानी होने लगी.

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये. उसके बाद उसने आसपास के क्वार्टरवालों से मदद मांगी. स्थानीय लोगों ने उसे रात दो बजे कदमा थाने पहुंचाया. रात होने के कारण पुलिसकर्मियों ने उसे सुबह आकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही. इसके बाद बुधवार की सुबह थाने पहुंचा और घटना की लिखित शिकायत की.